टुंडी थाना क्षेत्र के लुकैया स्थित ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बेस कैंप में सोमवार की रात अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर उसका क्वायल निकालने का प्रयास किया. प्लांट में काम करा रहे सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र कुमार ने इस संबंध में टुंडी थाना में शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि सोमवार की रात 12 बजे दो दर्जन अपराधी हरवे हथियार के साथ कैंप में घुसे और कर्मियों को कब्जे में लेकर उनका हाथ-पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया. तीन अपराधी हाथ में कट्टा लिये थे. अपराधियों ने कर्मी मनीष सिंह का सोने की चेन, ब्रेसलेट, नकद 2000, तरुण सिंह से नकद 6000 रुपये, सुधीर कुमार से 10,000 रुपये, गौतम सिंह से 4000, दलेश्वर सिंह से 700, राजूसिंह से नकदी व सामान, मनोज सिंह से 1000 रुपये, रूपेश सिंह से 300, शंभू सिंह से 3500 नकदी समेत मोबाइल आदि लूट लिये. घटना के दौरान मनीष सिंह दीवार फांद कर पास के गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. जब तक ग्रामीण कैंप पहुंचे अपराधी वहां से भाग गये. विद्युत विभाग के जेइ सन्नी बड़ा ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के क्षतिग्रस्त करने से चार लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. टुंडी पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है