Loading election data...

भाई-बहन के साथ मौसी बाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ की खूब हो रही आवभगत

भगवान की विधिवत पूजा के बाद आरती हुई. मौसी बाड़ी में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का आवागमन होता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:53 PM
an image

भगवान जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी बाड़ी में खूब आनंदित हैं. जगन्नाथ मंदिर धनसार स्थित उनके मौसी बाड़ी में उनकी खूब आवभगत की जा रही है. कमेटी के सचिव महेश्वर रावत ने बताया : प्रभु आठ दिन मासी बाड़ी में रहेंगे. इसे लेकर मंदिर में विशेष पूजन अनुष्ठान चल रहा है. रथयात्रा के दूसरे दिन मंदिर में पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा. भगवान की विधिवत पूजा के बाद आरती हुई. मौसी बाड़ी में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का आवागमन होता रहा. उन्हें भोग में चावल दाल, साग, पांच तरह की सब्जी, मिठाई, दही खीर परोसा गया. भक्तों के बीच भोग का वितरण भी किया गया. संध्या में कीर्तन किया गया. भगवान आठ दिन तक मौसीबाड़ी में रहने के बाद फिर अपने घर वापस लौट आयेंगे. इस दौरान मंदिर में रोजाना विशेष पूजा की जायेगी. 16 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा (उल्टी रथयात्रा) निकाली जायेगी. नगर भ्रमण करने के बाद प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपने घर लौट जायेंगे. 11 जुलाई को हेरा पंचमी : रथयात्रा के पांचवें दिन हेरा पंचमी मनायी जाती है. आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को हेरा पंचमी की परंपरा निभायी जाती है. इस साल 11 जुलाई को हेरा पंचमी मनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: पुरी : भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा के रथ श्रीगुंडिचा मंदिर पहुंचे

Exit mobile version