मौसीबाड़ी में विश्राम कर भाई-बहन के साथ घर पहुंचे प्रभु जगन्नाथ

उलटी रथ घूमा

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:41 PM
an image

निरसा में सोमवार की शाम भगवान जगन्नाथ का उल्टा रथ खींचने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. निरसा के भलजोड़िया स्थित मौसी बाड़ी में आठ दिनों तक प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ विश्राम करने के बाद सोमवार को अपने निवास स्थान गोपालगंज स्थित मंदिर पहुंचे. आगे-आगे श्रद्धालु पुष्प वर्षा, सड़क की सफाई एवं महाप्रसाद वितरण करते हुए चल रहे थे. मौके पर मंदिर कमेटी के सचिव मंजीत सिंह, मधुसूदन गोराईं, नदिया नंदन दास, रामपद कुंभकार, मिहिर गोप, मनोज पांडेय, तपन घोषाल, रूपेश चंद्र, कुंज बिहारी मिश्रा, सरोज यादव, कुंदन सिंह, हरिशंकर सिंह, रवींद्र प्रधान, मनोज सिंह, टुन्ना सिंह, संटी सिंह, साइंटिस्ट प्रभु, प्रबोध चंद्र, सुखदेव सिंह सुखा, मनजीत सिंह झिंजर आदि मौजूद थे. चिरकुंडा. चिरकुंडा में भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा मेंआयोजन सूर्योदय सेवा समिति के चिरकुंडा शाखा ने स्वागत समारोह काआयोजन चिरकुंडा नेहरू रोड मोड़ में किया. कार्यक्रम को ले चिरकुंडा इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह यात्रा के साथ साथ सक्रिय रहे. मैथन. मैथन पोस्ट आफिस स्थित इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथयात्रा कुल्टी पश्चिम बंगाल के लिए निकली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version