पिछले चुनाव में भी राष्ट्रीय औसत से कम पड़े थे वोट
विशेष जागरूकता अभियान का भी नहीं हुआ कोई खास असर
कसमार.
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कसमार प्रखंड के कुल 82 बूथों में सबसे कम मतदान 56.96 प्रतिशत खैराचातर (बूथ नंबर 324) में हुआ है. गत चुनाव में भी यहां राष्ट्रीय औसत से कम मतदान हुआ था. मतदान बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान भी बेअसर रहा. हालांकि, पूर्व की अपेक्षा मतदान में करीब पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी अवश्य हुई है. प्रखंड का बौद्धिक गांव होने के बावजूद यहां प्रखंड का सबसे कम मतदान होना चिंता का विषय है. कुछ लोगों का मानना है कि इस गांव के अधिकतर लोग नौकरी पेशा व पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहते हैं. इसी कारण मतदान का प्रतिशत कम रह जाता है. कुछ का मानना है कि यह इस गांव के वोटरों की उदासीनता का परिणाम है यह. प्रखंड के अन्य गांवों में भी नौकरी पेशा व पढ़ाई को लेकर बाहर रहने के बावजूद उनमें से अधिकांश लोग मतदान करने अवश्य आते हैं.कुड़मी व आदिवासी बहुल गांवों में पड़े बंफर वोट
इधर, प्रखंड के आदिवासी बहुल सिलीसाड़म में सर्वाधिक 86.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रखंड के अन्य आदिवासी व कुड़मी बहुल गांवों में भी ऐसी ही स्थिति रही. आदिवासी बहुल त्रियोनाला में 81.40 फीसदी, मेरमहारा में 80.20 फीसदी, पोंडा में 83.22 फीसदी, करकट्टाकला में 80.93 फीसदी तथा केदला में 79.13 फीसदी वोट पड़े. कुड़मी बहुल मुरहुलसूदी में 81.06 फीसदी, डुमरकुदर में 82.48 फीसदी, दुर्गापुर में 82.57 फीसदी, टांगटोना में 79.96 फीसदी, झरमुंगा में 79.88 फीसदी, रघुनाथपुर में 77.40 फीसदी, रांगामाटी में 77.70 फीसदी वोट पड़े हैं. बताया जाता है कि इस चुनाव में वोटिंग करने के उद्देश्य से कुड़मी बहुल गांवों में प्रवासी मजदूर भी काफी संख्या में आये थे. इसके चलते भी इन गांवों में वोटिंग अधिक हुई है. हालांकि, प्रखंड के कई गैर आदिवासी व गैर कुड़मी बहुल गांवों में भी बंफर वोटिंग हुई है. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने संतोष जताया है.कसमार में पुरुष वोटरों से आगे रही महिलाएंलोकसभा चुनाव 2024 में कसमार प्रखंड में कुल 73.30 फीसदी मतदान हुआ है. कुल 72293 वोटरों में 52998 वोटरों ने अपने वोट डाले. इसमें महिलाएं पुरुषों से एक कदम आगे रहीं. 26237 पुरुष वोटरों के मुकाबले 26751 महिलाएं वोट देने घरों से निकलीं. बूथ स्तर पर 82 में से 48 बूथों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के वोट अधिक पड़े हैं. इनमें कई बूथों में तो यह फासला काफी अधिक रहा है. फुटलाही में 419 के मुकाबले 507, मंजूरा के बूथ नंबर 312 में 376 के मुकाबले 455, बसरिया के बूथ नंबर 323 में 298 के मुकाबले 340, चौड़ा के बूथ नंबर 341 में 367 के मुकाबले 438 महिलाओं ने वोट डाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है