सुरक्षा व बिजली चोरी रोकने के लिए एलटी लाइन को केबल में बदला जायेगा : डीवीसी

डीवीसी पंचेत प्रबंधन ने पंचायत प्रतिनिधियों के की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:22 AM

डीवीसी पंचेत प्रबंधन ने पंचायत प्रतिनिधियों के की बैठक

पंचेत.

डीवीसी पंचेत प्रबंधन अपने कमांड क्षेत्र के गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आंबेडकर भवन में बैठक की. इस दौरान डीवीसी अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व बिजली चोरी रोकने को लेकर वर्तमान एलटी लाइन को एबी केबल में बदला जायेगा. इससे ग्रामीणों व उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी. मुखिया सचिन मंडल ने कहा कि कमांड क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिलनी चाहिए. मुखिया भैरव मंडल ने कहा कि विस्थापित गांवों को मुफ्त में बिजली मिलनी चाहिए. जिनकी जमीन पर डैम बना है, वे लोग पानी-बिजली के लिए तरस रहे हैं. डीवीसी अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में इस मुद्दे पर पुन: बैठक की जायेगी. राज्य व केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार काम किया जायेगा. मौके पर परियोजना प्रमुख आरआर शर्मा, डीजीएम सुमेश कुमार, सीनियर जीएम संजीव श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर (विद्युत) अमर खालको, मैनेजर राधाकृष्ण, मुखिया सचिन मंडल, भैरव मंडल, टुनटुन सिंह, जयराम साव, नमिता महतो, सीमा सिंह, बापी दे, जोनी पांडे सहित जेबीवीएनएल के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version