लुधियाना धनबाद एक्सप्रेस में हुआ ब्रेक बाइंडिंग, बड़ा हादसा टला

गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस जो कि लुधियाना से धनबाद की ओर जाती है आज सुबह उसके चक्कों के पास आग लग गई.

By Kunal Kishore | April 21, 2024 12:55 PM

सरिया, लक्ष्मीनारायण पांडेय : आज सुबह लुधियाना धनबाद एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. लुधियाना धनबाद एक्सप्रेस 13308 (डाउन) में रविवार की सुबह लगभग 7:15 बजे ब्रेक बाइंडिंग हो गया.

कैसा रहा घटनाक्रम

बताया जाता है कि यह गाड़ी परसाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद जा रही थी. गाड़ी के पार होने के क्रम में रेलवे स्टाफ की नजर फ्रंट एल आर( इंजन से सटा बोगी) के नीचे पहिया के पास से धुआं तथा आग की निकलते लपटों पर पड़ी. आग लगने की सूचना चौबे रेलवे स्टेशन को दी गई. घटना की सूचना पाकर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को चौबे स्टेशन पर 7:21 बजे रुकवाया. इसके बाद रेलवे कर्मियों की मदद से अग्निशमन यंत्र के माध्यम से धधकते आग पर काबू पाया गया. अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. आग पर काबू पा लेने के बाद 7:48 बजे गाड़ी को धनबाद की ओर प्रस्थान करवाया गया.

क्या कहा रेलवे अधिकारी ने

इस संबंध में आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चलती गाड़ी में कभी-कभी ब्रेक बाइंडिंग हो जाता है जिस कारण पहिया के पास से धुआं निकलने लगता है.कहा कि स्थिति नॉर्मल होने के बाद गाड़ी को पुनः प्रस्थान करवाया गया.

Also Read : आज मदार से हावड़ा के लिए धनबाद होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Next Article

Exit mobile version