Dhanbad News:नाबालिग छात्रा के नाम से फेक आइडी बनाकर किया आपत्तिजनक पोस्ट, युवक गिरफ्तार

Dhanbad News:पंचेत पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा का फेक आइडी बना कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:24 AM

Dhanbad News:पंचेत पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा का फेक आइडी बना कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Dhanbad News: पंचेत ओपी पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा का फेक आइडी बना कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया. आरोपी युवक मुस्तकीम अंसारी (22), पिता यूसुफ अंसारी कालूबथान ओपी क्षेत्र के लेदाहड़िया के शायरघुटू का रहने वाला है.

क्या है मामला

बताया जाता है कि युवक छात्रा के साथ फोन पर बात करता था. फिर दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया. आरोपी छात्रा के घर आने-जाने लगा. वह छात्रा को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. आरोपी से आजीज आकर छात्रा ने उससे रिश्ता तोड़ दिया. एक साल बाद युवक ने छात्रा को फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दिया. छात्रा ने इंकार किया, तो उसने छात्रा के नाम से फेक आइडी बना कर कुछ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसने छात्रा को धमकी दी कि उसके साथ रिश्ता नहीं रखा, तो उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद पंचेत ओपी पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छात्रा और आरोपी अलग-अलग समुदाय से हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version