माड़मा गांव 36 घंटे से ब्लैकआउट, ग्रामीणों में आक्रोश

In Madma village located in Shashanbadiya under Nirsa block, electricity supply in the village has been stalled for two days due to thieves cutting four pole cables on Tuesday night. Due to this the entire village is blackout.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:36 PM

केबल काटने से दो दिनों से ठप है बिजली आपूर्ति

प्रतिनिधि, मुगमा

निरसा प्रखंड अंतर्गत शासनबड़िया स्थित माड़मा गांव में मंगलवार की रात चोरों द्वारा चार पोल केबल काटने से दो दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति ठप है. इससे पूरा गांव ब्लैकआउट है. गर्मी में बिजली आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी जतायी.

एक हजार की आबादी अंधेरे में : बताया जाता है कि मंगलवार की रात चोरों ने 170 मीटर केबल काट लिया था. इसके बाद से गांव में बिजली आपूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को देते हुए अविलंब नया केबल लगा कर गांव में बिजली बहाल करने की मांग की है. इधर, दो दिनों से गांव में बिजली नहीं रहने से गर्मी में ग्रामीण त्राहिमाम कर रहे हैं.आज बहाल हो सकती है बिजली : कनीय अभियंता

इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आलोक कुजूर ने बताया कि नया केबल मंगाया जा रहा है. माड़मा गांव से शुक्रवार से विद्युतापूर्ति बहाल हो सकती है.

बोले ग्रामीण-मोबाइल चार्ज करना भी हो गया है मुश्किलगांव में दो दिनों से बिजली नहीं रहने से गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो गया है. विभाग अविलंब नया केबल लगा कर बिजली बहाल करे.

विद्युत मंडल, माड़मातार काटने से माड़मा गांव के दो सौ घरों में अंधेरा पसरा हुआ है. गर्मी में परेशानी हो रही है. विभाग गंभीर नहीं है. यही स्थिति रही तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन को विवश होंगे.

सुनील पंडित, माड़मा

Next Article

Exit mobile version