Dhanbad News: गोमो होकर टुंडला के लिए चलेगी महाकुंभ स्पेशल

यात्रियों के सुगम एवं सुविधाजनक आवागमन के गोमो-पारसनाथ-कोडरमा-गया के रास्ते महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:08 AM

धनबाद.

यात्रियों के सुगम एवं सुविधाजनक आवागमन के गोमो-पारसनाथ-कोडरमा-गया के रास्ते महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. ट्रेनों की बुकिंग पहले की फुल हो चुकी है. पांच व 21 फरवरी को 08475 पुरी-टुंडला स्पेशल, सात व 23 फरवरी को 08476 टुंडला-पुरी स्पेशल, 14 फरवरी को 08467 भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल व 16 फरवरी को 08468 टुंडला- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन चलेगी.

गाड़ी सं. 08475/08476 पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल

पुरी से 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 00.40 बजे नेसुबो गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रात 09.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08476 टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल टुंडला से सुबह 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, दोपहर 02.00 बजे डीडीयू, शाम 04.40 बजे गया, 07.40 बजे नेसुबो गोमो समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 08467/08468 भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल

चलेगी. गाड़ी सं. 08467 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल भुवनेश्वर से 12.50 बजे खुलकर रात 12.40 बजे नेसुब गोमो, रात 03.30 बजे गया, अगले दिन सुबह 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रात 09.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08468 टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल टुंडला से सुबह 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, दोपहर 02.00 डीडीयू, 04.40 बजे गया, शाम 07.40 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 08.15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version