मंदिर निर्माण लगे महाराष्ट्र के मजदूर की करंट से मौत

मजदूर की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:01 AM

मैथन ओपी क्षेत्र के संजय चौक नेशनल हाइवे बाइपास में बन रहे महावीर मंदिर के दूसरे तल पर निर्माण कार्य कर रहे महाराष्ट्र के मजदूर 40 वर्षीय ज्ञानेश्वर की हाई टेंशन तार के संपर्क में आ जाने से मौत हो गयी. घटना के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य ज्ञानेश्वर को स्थानीय अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में मैथन पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक को एयर लिफ्ट के सहारे महाराष्ट्र के नांदेड़ लेकर चले गये. मामले पर मंदिर कमेटी के सदस्य अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उक्त मजदूर मंदिर के दूसरे तल पर काम कर रहा था. इस दौरान एक बांस को हटाने के क्रम में बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया. उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल में ले जाने के बाद उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि स्वजनों ने घटना की सूचना लिखित रूप में दी है. मामले की जांच की जा रही है. किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version