मधुबन थाना के पीछे महेशपुर फ़ुटबॉल मैदान के समीप शुक्रवार को आवाज के साथ बड़ा गोफ बन गया. प्रबंधन ने मौके पर पहुंच कर गोफ की जांच पड़ताल की और गोफ की भराई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि उक्त गोफ एक बड़ी आबादी के बीच हुआ है. उसे देखकर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन भी हैरान है. गोफ से सौ मीटर की दूरी पर चारों तरफ बसे बस्ती और कॉलोनी अवस्थित है. उसमे एक तरफ बुदौरा कॉलोनी, दूसरी तरफ कतरास नावागढ़ मुख्यमार्ग, मधुबन थाना, महेशपुर बस्ती,राजधानी क्वार्टर तथा कतरास-चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन अवस्थित है. उक्त गोफ दो मीटर के व्यास में लगभग 20 फीट गहरा दिखाई दे रहा था. मौके पर उपस्थित महेशपुर पीओ विजय कुमार ने कहा कि उक्त जगह पर वर्षो पूर्व अंडरग्राउंड माइंस रही होगी,अन्यथा उक्त जगहों पर गोफ बनने का कोई कारण दिखाई नही दे रहा है. मौके पर कोलियरी प्रबंधक नारायण हांसदा, सर्वे अधिकारी सोमनाथ घोष, बादशाह रवानी, दिनेश महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है