माही क्रिकेट क्लब ने बरही एकेडमी को हराकर फाइनल में बनायी जगह

माही क्रिकेट क्लब फाइनल में पहुंचा

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:51 PM

द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल वीमेंस टी-20 क्रिकेट

फोटो है, 28 निरसा 3 में टीम के सदस्यों के साथ पूर्व विधायक अरुप चटर्जी व अन्य.

चिरकुंडा. कुमारधुबी कोलियरी मैदान में आयोजित द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल वीमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी ने बरही क्रिकेट एकेडमी को 85 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. नॉकआउट आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. टॉस जीतकर बरही की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण किया. माही क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये. प्रतिमा कुमारी ने 80 व बबली कुमारी ने 66 रन की शानदार पारी खेली. वर्षा कुमारी ने दो विकेट लिये. 223 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बरही की पूरी टीम 17.2 ओवर में मात्र 137 रन ही बना सकी. अनिशा ने 43 रन बनाये. बबली कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट ली जबकि अनु यादव ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. शानदार खेल के लिए बबली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मौके पर जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष, संजय यादव, विश्वनाथ दास, संजीव मजूमदार, प्रो दीपक सिंह, कोच कुंदन कुमार राज, भगीरथ रजवार, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर विश्वकर्मा, संजीत यादव, मेघनाथ कुमार व अन्य मौजूद थे. टूर्नामेंट का आयोजन माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी के सौजन्य से किया जा रहा है. बुधवार को दूसरे राउंड का क्वार्टर फाइनल बोकारो व दुर्गापुर के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version