महुदा के मजदूर की संदेहास्पद परिस्थिति में गोड्डा में मौत

गोड्डा काम के लिए गये मजदूर का शव मिला. वह महुदा का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 12:27 AM

महुदा.

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पांडूबथान गांव के खेत में धनबाद के मजदूर का शव शनिवार को मिला. शव की पहचान पंचानंद महतो के रूप में की गयी, जो धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. वह नल, जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण करनेवाली कंपनी में काम करता था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया. मौत के कारणों का सटीक पता नहीं चल पाय ाहै. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि आशंका जतायी जा रही है कि या तो मजदूर की मौत हार्ट अटैक से हुई, या किसी जंतु आदि के काटने से हो गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही क्लियर हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version