महुदा आरपीएफ ने पांच लोहा चोरों को पकड़ा, जेल
आरपीएफ ने पकड़ा चोर
महुदा आरपीएफ की टीम ने रेलवे का लोहा चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ कर पांच लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया. जेल गये लोगों में बारकी बस्ती निवासी मो सोहेल, सिंगड़ा बस्ती निवासी मो.तारिक अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, लालबंगला पांडेयहीह निवासी मंसू महतो, भुरूंगिया निवासी रोशन कुमार सिंह शामिल हैं. सभी पर रेलवे एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में महुदा आरपीएफ प्रभारी आरके साव ने बताया कि इन लोगों के पास से टूटे हुए लोहे के सामान से भरा एक प्लास्टिक बैग एवं दो टुकड़ों में रेलवे की कैंडी बीयरिंग प्लेट बरामद की गयी है. उक्त सामान महुदा- तलगड़िया रेलखंड के बीच सिंगड़ा बस्ती के समीप बने एलएचएस से चुराया गया था. बताया कि मामले का अनुसंधान अभी चल रहा है. इस केस में कुछ और लोगों का नाम आ रहा है, जिसकी छानबीन की जा रही है. छापामारी का नेतृत्व आरपीएफ प्रभारी राजकुमार साव कर रहे थे. छापामारी दल में लालबाबू राय, उपेंद्र सिंह, बबलू कुमार, शरद कुमार, संजय रजक, धनंजय कुमार, कौशल कुमार, अमित रजक एवं दीपक कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है