सेवा शर्त नियमावली में संशोधन की मांग को लेकर झारखंड की सेविका-सहायिका राज्य इकाई के आह्वान पर धनबाद जिला इकाई की सदस्य सोमवार से हड़ताल कर रही हैं. आज जिले की हड़ताली सेविका-सहायिकाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया.
विशेष संवाददाता, धनबाद.
सेवा शर्त नियमावली में संशोधन की मांग को लेकर झारखंड की सेविका-सहायिका सोमवार से हड़ताल पर चली गयीं. राज्य इकाई के आह्वान पर धनबाद जिला इकाई की सदस्य पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज से हड़ताल कर रही हैं. आज जिले भर से पहुंची हड़ताली सेविका-सहायिकाएं रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं. सेविका-सहायिकाओं ने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की. सभी सड़क पर ही धरना पर बैठ गयीं. इसके चलते रणधीर वर्मा चौक पर काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं विभाग की ओर से जारी सेवा शर्त नियमावली में संशोधन कर समय पर मानदेय एवं वार्षिक वृद्धि का लाभ देने, सहायक अध्यापक की तर्ज पर उनके लिए भी मानदेय का प्रावधान करने, मानदेय में केंद्र व राज्य के अंश का भुगतान एक साथ प्रति माह नियमित समय पर करने की मांग की.विधायक राज सिन्हा ने दिया नैतिक समर्थन :
धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की आंदोलन में शामिल होकर उन्हें अपना नैतिक समर्थन दिया. कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के युवाओं-महिलाओं के साथ हर वर्ग के लोगों को ठगा है. इसलिए झारखंड वासियों में संकल्प लिया है न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है