सीएम मंईयां सम्मान योजना : हीरापुर में सेविका-सहायिका के साथ महिलाओं की नोक-झोंक
आठ दिनों में जमा हुए 1.80 लाख आवेदन, फॉर्म जमा करने के लिए उमड़ रही भारी भीड़, झाड़ी में फॉर्म फेंकने का लगा आरोप
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला में आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक आठ दिनों में इस योजना के तहत 1.80 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इसमें से लगभग 97 हजार आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री हो चुकी है. रविवार को छुट्टी के दिन भी इस योजना के तहत आवेदन लिये जायेंगे. अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज पूरे जिले में 30 हजार से अधिक आवेदन ऑफलाइन जमा हुए. पूरे जिले में तीन से 10 अगस्त के बीच 1.80 लाख से अधिक आवेदन ऑफलाइन जमा हुआ है. जब से ऑफलाइन आवेदन जमा करने की मंजूरी मिली है, तब से फॉर्म जमा करने के लिए भीड़ बढ़ गयी है. आज भी लगभग हर केंद्र में फॉर्म जमा करने वालों की भीड़ देखी गयी. बारिश में भींग कर भी महिलाएं कतार में खड़ी रहीं. तेलीपाड़ा स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में फॉर्म जमा करने को लेकर काफी हंगामा हुआ. यहां महिलाओं तथा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका के बीच आरोप-प्रत्यारोप होता रहा. महिलाओं का कहना था कि आवेदनों को झांड़ी में फेंक दिया गया. झाड़ी में कुछ फॉर्म फेंके हुए दिखे. जबकि सेविका-सहायिका का कहना था कि कुछ महिलाओं ने ही फॉर्म को फेंका है. बहुत देर तक हल्ला-हंगामा होता रहा. वरीय अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दी गयी. कहा गया कि सभी आवेदन जमा हो जायेगा.
15 अगस्त तक जमा होने वाले सभी फॉर्म की होगी ऑनलाइन एंट्री :
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेयाज अहमद ने शनिवार को बताया कि सभी केंद्रों में जमा हो रहे ऑफलाइन फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री करायी जा रही है. आज शाम पांच बजे तक 97 हजार से अधिक फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री हो चुकी है. 15 अगस्त तक जितने भी आवेदन आयेंगे, सबकी ऑनलाइन एंट्री करायी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. पंचायत एवं निकाय स्तर पर सभी आवेदनों की जांच करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है