धनबाद : पीएम मोदी के कार्यक्रम से पूर्व बलियापुर रोड से सिंदरी तक हुआ मेंटेनेंस कार्य
जेबीवीएनएल महाप्रबंधन ने डीवीसी के सीएलडी को लिखे पत्र में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार को गोल बलियापुर व सिंदरी संबंधित क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आग्रह किया है.
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पूर्व गुरुवार को जेबीवीएनएल की ओर से गोल बिल्डिंग से लेकर बलियापुर स्थित कार्यक्रम स्थल समेत सिंदरी तक मेंटेनेंस कार्य किया गया. इस कारण दिन के 10 बजे से ही उक्त क्षेत्र की बिजली काट दी गयी थी. गोल बिल्डिंग से लेकर बलियापुर रोड, बरवाअड्डा हवाइअड्डा से लेकर बलियापुर-सिंदरी मुख्य मार्ग में जर्जर बिजली के तार, पोल समेत बिजली के अन्य उपकरणों को बदला गया. शाम के पांच बजे तक गोल बिल्डिंग से लेकर बलियापुर व सिंदरी अंतर्गत विभिन्न इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर कर्मियों की लगायी गयी ड्यूटी
पीएम के कार्यक्रम को लेकर जेबीवीएनएल की ओर से सरायढेला के गोल बिल्डिंग से लेकर बलियापुर रोड, हवाइअड्डा, बलियापुर बाजार के आस-पास के क्षेत्र व सिंदरी में बिजली कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. सुबह सात बजे बिजली कर्मियों को अलग-अलग प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश जारी किया गया है.
आज नहीं कटेगी बलियापुर व सिंदरी की बिजली
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा ने डीवीसी को पत्र लिखा है. जेबीवीएनएल महाप्रबंधन ने डीवीसी के सीएलडी को लिखे पत्र में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार को गोल बलियापुर व सिंदरी संबंधित क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आग्रह किया है.