Dhanbad News: साल का पहला संडे मैथन व पंचेत डैम सैलानियों से पटा

Dhanbad News:नये साल के प्रथम रविवार को मैथन व पंचेत डैम पर सैलानियों से पटा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:37 AM

मैथन डैम पहुंचे सैलानी.

Dhanbad News:नये साल के प्रथम रविवार को मैथन व पंचेत डैम पर सैलानियों से पटा रहा. मैथन में फूल बगान, मिलेनियम पार्क, गोगना छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रही. लोगों ने अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ नाच-गाकर पिकनिक का आनंद लिया. डैम के निचले व ऊपरी हिस्से में सीआइएसएफ जवान मुस्तैद थे. पर्यटक को नदी किनारे नहीं जाने दिया जा रहा था. पर्यटक फूल बगान, मिलियन पार्क, सुलेमान पार्क में आनंद ले रहे थे. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन दल-बल के साथ गश्त लगाते रहे. सीआइएसएफ के कमांडेंट अनिल कुमार, इंस्पेक्टर ददन सिंह कैंप कर रहे थे. डैम आने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाया गया था. भीड़ को देखते हुए एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, इंस्पेक्टर रवि कांत प्रसाद सक्रिय थे.

पंचेत में मीना बाजार व झूला आकर्षण

पंचेत डैम में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ी. वैसे से रोजाना लोग पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं. लेकिन रविवार को भीड़ ज्यादा थी. पश्चिम बंगाल के अलावा धनबाद से भी बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. डैम किनारे मीना बाजार व झूला बच्चों का आकर्षक का केंद्र रहा

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version