Dhanbad News : संडे को सैलानियों से गुलजार रहा मैथन डैम
Dhanbad News : सैलानियों ने लिया नौकायन, पार्क की सुंदरता का आनंद
Dhanbad News : मैथन डैम में सैलानियों का आना शुरू हो गया है. रविवार को बड़ी संख्या में लोग मैथन डैम पहुंचे. डैम में नौकायान का आनंद लिया. फूल बगान, मिलियन पार्क, सुलेमान पार्क की सुंदरता का आनंद लिया. डीवीसी द्वारा नववर्ष को लेकर पार्क व फूल बागान का रंग रोगन व संवारा जा रहा है. झारखंड, बंगाल के सैलानी डैम पहुंच कर आनंद ले रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआइएसएफ के अलावा झारखंड, बंगाल की पुलिस लगी है. डैम में वोटिंग को लेकर लाइफ जैकेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्थायी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है