12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद में आये 30 हजार से अधिक आवेदन

ऑफलाइन होते ही आवेदकों की बढ़ी संख्या, ऑनलाइन एंट्री में बरकरार है परेशानी

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला के विभिन्न अंचलों में गुरुवार को 30 हजार से अधिक आवेदन पड़े. इस योजना के तहत सात दिनों में 1.40 लाख से अधिक आवेदन आ चुका है. हालांकि, इन आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री में काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की छूट मिलने के बाद बुधवार से आवेदकों की संख्या काफी बढ़ गयी है. आज लगभग सभी केंद्रों पर पूरे दिन आवेदन जमा करने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. सभी पंचायतों तथा नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र के निर्धारित केंद्रों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दिन भर फॉर्म जमा होता रहा. आवेदन को सरल करने की प्रक्रिया के तहत आज से राशन कार्ड में लाभुक के नाम होने के ऑप्शन को भी बदल दिया गया है. अब अगर लाभुक के पिता या पति के नाम से भी झारखंड का राशन कार्ड है, तो आवेदन कर सकती हैं. हालांकि, आवेदकों को ऑनलाइन एंट्री के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. धनबाद जिला में तीन से आठ अगस्त के बीच लगभग 1.40 लाख आवेदन आ चुका है. 15 अगस्त तक आवेदन लिये जायेंगे.

नगर निगम एवं नप क्षेत्र में कहां-कहां कर सकते हैं आवेदन :

पंचायत भवन विक्ट्री-झरिया, विवाह भवन बस्ताकोला-झरिया, आंगनबाड़ी केंद्र- थाना मोड़-झरिया, उर्दू स्कूल शिमलाबहाल-झरिया, आंगनबाड़ी केंद्र-जीतपुर झरिया, हाई स्कूल,भौंरा-झरिया, कम्युनिटी सेंटर डिगवाडीह झरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाथरबंगला-झरिया, पंचायत भवन जियलगोरा-झरिया, उर्दू विद्यालय,शाहनगर-झरिया, बीआरसी,झरिया, आंगनबाड़ी केंद्र थाना मोड़-झरिया, पंचायत भवन, दोबारी-झरिया, लोदना हाई स्कूल-झरिया, आंगनबाड़ी केंद्र, बागडिगी-झरिया, पंचायत भवन, नुनुडीह-झरिया,

दुर्गा मंदिर परिसर, गौरखूंटी-झरिया, सामुदायिक भवन,पाथरडीह-झरिया, तहसील कचहरी,चासनला-झरिया, पंचायत भवन, काण्ड्रा-झरिया,

एसपीएम कॉलेज, डोमगढ सिंदरी-झरिया, पार्षद ऑफिस (वार्ड-55), रांगामाटी-बलियापुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर भेलाटांड़ बस्ती-धैया, नगर भवन,चिरकुण्डा-एग्यारकुण्ड, नगर परिषद कार्यालय,चिरकुण्डा-एग्यारकुण्ड, अंचल कार्यालय, कतरास-बाघमारा, छाताबाद वार्ड विकास भवन-बाघमारा, सामुदायिक भवन, सिजुआ-पुटकी, अटल क्लिनिक पावर हाउस, लोयाबाद-पुटकी, माडा ऑफिस-पुटकी, सामुदायिक विकास भवन केन्द्र, बलिहारी-पुटकी, केंदुआडीह कोलियरी, खैरा- पुटकी, हटिया समुदायिक भवन-पुटकी, अंचल कार्यालय नगर निगम, गोधर-पुटकी,

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूली रोड- ए ब्लॉक-धनबाद, ताज पैलेस मैरेज हॉल नियर धनबाद सिटी स्कूल-धनबाद, जिला स्कूल, बाबूडीह-धनबाद

दुर्गा मंडप, स्टील गेट-धनबाद, विवाह भवन तेलीपाड़ा-धनबाद, विवाह भवन बरमसिया,जीएन कॉलेज के पास.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें