धनबाद में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, स्लरी पौंड धंसने से 1 की मौत और 2 घायल
धनबाद में कल सुबह स्लरी पौंड धंसने से 3 लोग मलबे में दब गये, जिससे 1 की मौत व 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामला बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र का है
धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के मधुबन कोलवाशरी के बंद पड़े स्लरी पौंड पर बुधवार को अहले सुबह अवैध खनन के दौरान स्लरी पौंड धंसने से तीन लोग मलबे में दब गये. जिसमें खरियो तुलसीडीह निवासी सुरेश मंडल (35) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. बाकी अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
आनन- फानन में मृतक के परिजन शव को लेकर फरार हो गये. दोनों घायलों का इलाज चोरी छिपे एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना स्थल पर एक अन्य युवक के शव दबे होने की आशंका निजी सुरक्षा गार्ड ने जतायी है. हालांकि प्रबंधन एवं बाघमारा पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.
इस घटना के बाद भी प्रबंधन ने मलबे को हटाने की भी जरूरत नहीं समझ रही है. घटना स्थल पर चार बोरी स्लरी, पानी का बोतल एवं एक जोड़ी चप्पल पड़ा हुआ है. सुरक्षा गार्ड के अनुसार अहले सुबह चार बजे तुलसीडीह एवं आस-पास के दर्जन भर लोग बाइक से स्लरी पौंड पर अवैध खनन के लिए पहुंचे हुए थे.
खनन के दौरान ही जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गयी. जिसके चपेट में आकर तुलसीडीह के तीन युवक मलबे में दब गये. किसी तरह लोगों ने मालबा हटाकर तीनों युवक को गंभीर हालत में बाहर निकाला. तब तक एक युवक सुरेश मंडल की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी. युवक की मौत से गांव मातम पसरा हुआ है.
स्थानीय लोगों के अनुसार सुरेश आज पहली बार जलावन के लिए स्लरी लाने दोस्तों के साथ गया था और यह हादसा हो गया. घटना के बाद अवैध खनन करने पहुंचे अन्य लोग पकड़े जाने की डर से भाग गये. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस एवं वाशरी सुरक्षा गार्ड घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक शव को लेकर परिजन भाग चुके थे.
धड़ल्ले से चल रहा है स्लरी का अवैध खनन –
कोयला तस्करों ने खुले आम सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष को स्लरी पौंड में भेजकर स्टॉक पड़े स्लरी का उठाव करवा रहे हैं. दलदल होने के कारण स्लरी पौंड काफी खतरनाक स्थिति में है. बावजूद लोग अवैध खनन कर रहे हैं. स्लरी पौंड से संबंधित खबर प्रभात खबर में कई बार छपी. इसके बाद भी पुलिस प्रबंधन ने कभी भी रोकने का प्रयास नहीं किया. स्लरी पौंड पर सीआइएसएफ की पोस्टिंग नहीं है. शुरू से ही इसकी देखरेख वाशरी में तैनात सुरक्षा गार्डो के द्वारा किया जाता है. लेकिन सुरक्षा गार्ड भी स्लरी तस्करों के आगे कमजोर पड़ जा रहे हैं.
रोजाना हो रही है सैकड़ों टन स्लरी चोरी-
स्लरी पौंड में तकरीबन दो लाख टन स्लरी स्टॉक पड़ा हुआ है. अनुमान के अनुसार रोजाना एक से दो सौ टन स्लरी की तस्करी कोयला चोरों के द्वारा की जा रही है. यह गोरखधंधा पिछले छह माह से चल रहा है. एक अनुमान के मुताबिक अबतक दस करोड़ की स्लरी तस्करों द्वारा उठाया जा चुका है. ट्रैक्टर से स्लरी लाद कर उसे आस-पास एवं जिले के बाहर ईंट भठ्ठा में भेजा जा रहा है. वहीं गरीब तबके को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
क्या कहते हैं प्रबंधन-
वाशरी पीओ सुमन कुमार का कहना है कि स्लरी चोरी रोकने के लिए बार- बार सुरक्षा गार्ड वहां पर मौजूद लोगों को खदेड़ते हैं इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. मना करने पर कई बार तो महिलाएं प्रबंधन टीम पर हमला कर देती हैं. इस तरह की घटना दो बार हो चुकी है. सूचना देने के बाद भी बाघमारा पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है
घटना की नहीं हुई है पुष्टि
बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव ने कहा की मधुबन वाशरी प्रबंधन ने लिखित सूचना भेजी है. उसके अनुसार स्लरी के अवैध खनन के दौरान किसी की मौत नहीं हुई है. घटना स्थल पर किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिला है. हालांकि स्लरी में दबने से एक युवक की मौत होने का फोटो वायरल हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट- शंकर प्रसाद साव