टीवी रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ लाख का नुकसान

केंदुआ मछली पट्टी में हुई घटना, संचालक का हाथ झुलसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:55 AM

केंदुआ मछली पट्टी स्थित देवा टीवी रिपेयरिंग दुकान में अचानक आग लग जाने से लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की संपत्ति जल गयी. घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे की है. दुकान के संचालक ने आशंका जतायी है कि शॉट-सर्किट से आग लगी है. आग इतनी भयानक थी कि स्थानीय लोगो को इसपर काबू पाने में लगभग एक घंटे लग गये. दुकान संचालक देवानंद शर्मा ने बताया कि दुकान में ग्राहकों का लगभग डेढ़ दर्जन टीवी, एक दर्जन से ज्यादा पंखे, कूलर, आयरन आदि थे. बताया : आग लगने की सूचना पर वह दुकान पहुंचे और लकड़ी का दरवाजा हाथ से खोलने का प्रयास करने लगे. इस क्रम में उनका दायां हाथ भी झुलस गया. शरीर के अन्य हिस्से भी आग की लपटों में आने से उसमें जलन होने लगी. लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. हालांकि दमकल घटनास्थल पर नहीं पहुंचा और लोगों ने ही आग बुझायी. इसके बाद घायल दुकानदार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि तुरंत उसपर काबू नहीं पाया जाता, तो आस पास के इलाकों में भी फैल सकती थी. आस पास के दुकानदारों ने आग बुझाने के लिय अपनी दुकान में बिक्री के लिए रखे 20 लीटर के जार के पानी का उपयोग करने में भी संकोच नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version