पार्क मार्केट में सेंटर प्वाइंट दुकान में लगी भीषण आग, 40 लाख का नुकसान
हीरापुर पार्क मार्केट के सेंटर प्वाइंट नामक दुकान में गुरुवार की आधी रात भीषण आग लग गयी. इसमें दुकान में रखा लगभग 40 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. संभवत: शॉट सर्किट से लगी आग. बाद में दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
हीरापुर पार्क मार्केट के विवेकानंद चौक के समीप गुरुवार की आधी रात सेंटर प्वाइंट नामक दुकान में भीषण आग लग गयी. इसमें दुकान में रखा लगभग 40 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. रात लगभग दो बजे पार्क मार्केट के गार्ड ने दुकान से धुआं निकलता देखा. उसने तत्काल इसकी सूचना दुकान के मालिक को फोन के माध्यम से दी. इसके बाद अग्निशमन को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयावह थी कि दुकान में रखें फ्रीज, ड्राई फ्रूट्स सहित अन्य सामान जल गये. आग ने दुकान के साथ-साथ ऊपर के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे गोदाम में रखा सारा सामान जल गया. दुकान के संचालक प्रमोद मित्तल ने संभावना जतायी है कि आग लगने की वजह शॉट-सर्किट है. अग्निशमन विभाग को सौंपे नुकसान की सूची 35 से 40 लाख रुपये के सामान की क्षति का अनुमान लगाया है. बताया : दुकान में विभिन्न तरह के ड्राइ फ्रुट्स, खाद्यान, जूस, मेकअप, शृंगार समेत विभिन्न तरह के आइटम का स्टॉक था.आग लगने के बाद काटी गयी हीरापुर की बिजली :
आग लगने की जानकारी मिलने के साथ ही जेबीवीएनएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने फौरन हीरापुर फीडर की बिजली सप्लाई बंद कर दी. करीब तीन घंटे तक हीरापुर की बिजली सप्लाई बंद रही. आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गयी.सूचना पर पहुंचे विधायक व पूर्व मेयर
: पार्क मार्केट स्थित सेंटर प्वाइंट नामक दुकान में आग लगने की सूचना पर विधायक राज सिन्हा व पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने व्यवसायियों से घटना की जानकारी ली. विधायक ने जेबीवीएनएल के अधिकारियों को बुलाकर पार्क मार्केट में विभिन्न दुकानों के पास से गुजर रहे बिजली के तारों को हटाने व पार्क मार्केट स्थित ट्रांसफॉर्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है