हिंदी में काम करने की आदत डालें, मुश्किलें हो जायेंगी आसान : डीपी

बीसीसीएल में कॉरपोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:07 AM

धनबाद.

बीसीसीएल में कॉरपोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक बुधवार को कोयला भवन में हुई. अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने कंपनी मुख्यालय के सभी विभागों व सभी एरिया से प्राप्त हिंदी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हमें सहजता के साथ हिंदी में कार्य प्रतिशत में निरंतर वृद्धि करनी है. यदि हम हिंदी में कार्य करने की आदत डाल लें तो सारी मुश्किलें स्वतः आसान हो जायेंगी. हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए डीपी श्री रमैय्या ने बस्ताकोला एरिया व जनसंपर्क विभाग को वैजंती राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया. वहीं शत-प्रतिशत हिंदी पत्राचार करने वाले विभागों को सराहना पत्र भेजा गया. डीपी ने कंपनी की गृह पत्रिका कोयला भारती के आगामी अंक में कोयला क्षेत्र से संबंधित तकनीकी आलेख प्रकाशित करने के भी निर्देश दिये. मौके पर महाप्रबंधक (राजभाषा) विद्युत साहा, सभी क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, तथा मुख्यालय के सभी विभागों के नोडल अधिकारी (राजभाषा) भी उपस्थित रहे. संचालन प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version