बारिश में विभिन्न इलाकों में आयी खराबी, घंटों बिजली गुल

बारिश के बाद बिजली व्यवस्था चरमरायी

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:31 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

शनिवार को हुई बारिश में शहर के विभिन्न इलाकों में खराबी आने के कारण लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. दोपहर लगभग तीन बजे बारिश शुरू होते ही विभिन्न सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. शाम के लगभग चार बजे बारिश थमने के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की. विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग के पश्चात सब कुछ ठीक पाकर अलग-अलग सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. हालांकि, बारिश में शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणों में आयी खराबी से घंटों बिजली कटी रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बारिश के कारण सुगियाडीह, कुसुम विहार, एलसी रोड, हाउसिंग कॉलोनी, मनईटांड़, पुराना बाजार, धनसार, मटकुरिया, भूली रोड, वासेपुर समेत अन्य इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज में खराबी आ गयी. धीरे-धीरे सभी खराबी को दुरुस्त कर प्रभावित इलाकों की बिजली सप्लाई शुरू की गयी. रात आठ बजे तक सभी खराबी को दुरुस्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version