Loading election data...

पुरुष ने दिया विधवा पेंशन के लिए आवेदन, मुखिया, पंचायत सचिव ने किया फॉरवर्ड

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत लगे शिविर में टुंडी में एक पुरुष ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन कर दिया. वहीं आवेदन को संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव ने भी फॉरवर्ड कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:41 AM

धनबाद.

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत लगे शिविर में टुंडी में एक पुरुष ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन कर दिया. हैरत की बात यह है कि उस आवेदन को संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव ने फॉरवर्ड भी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को टुंडी प्रखंड मुख्यालय में लगे शिविर में हरिपद दत्ता नामक पुरुष ने विधवा पेंशन देने के लिए आवेदन दिया. प्रखंड के अधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया रेखा देवी व पंचायत सचिव श्रीपति मरांडी ने हरिपद दत्ता के आवेदन को सही ठहराते हुए विधवा पेंशन के लिए अग्रसारित कर दिया. सूत्रों के अनुसार ऑन द स्पॉट निष्पादन के चक्कर में यह सब हुआ. मामला सार्वजनिक होने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए. आवेदन को फाइल से हटाने में लग गये.

आवेदन कर देने से ही पेंशन स्वीकृत नहीं हो जाता :

इस मामले में टुंडी के बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया ने कहा कि आवेदक द्वारा फॉर्मेट भरने में गलती हो गई है. आवेदन भर देने से ही पेंशन स्वीकृत नहीं हो जाती है. इसे तत्काल रोक दिया जायेगा. पुरुष को विधवा पेंशन नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version