Dhanbad news :झरिया मेन रोड स्थित पीएनबी का एटीएम तोड़ रहे युवक को लोगों ने पकड़ा

Dhanbad news :झरिया मेन रोड स्थित पीएनबी का एटीएम तोड़ रहे युवक को लोगों ने पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:20 AM

Dhanbad news : झरिया मेन रोड देशबंधु सिनेमा गृह के समीप बुधवार की देर शाम पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम तोड़ कर पैसे चुराने के प्रयास में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. दबोचने के दौरान स्थानीय दुकानदार अजय वर्मा चोटिल हो गया. सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार चोरी की नीयत से एक युवक पीएनबी की एटीएम में दाखिल हुआ. उसके बाद लोहे के नुकीले औजार से एटीएम को तोड़ने लगा. जब युवक मशीन तोड़ने में विफल हो गया, तो गुस्से में एटीएम को उखाड़ने लगा. एटीएम के अगल बगल तार भी उखाड़ने लगा. जब स्थानीय लोगों ने युवक की करतूत देख ली, तो युवक ने शीशे का दरवाजा तोड़ कर भागने का प्रयास किया, हालांकि दुकानदारों ने दिलेरी दिखाते हुए उसे दबोच लिया. इधर पंजाब नेशनल बैंक के झरिया शाखा प्रबंधक मोहम्मद हसन रजा ने घटना की शिकायत झरिया थाना में दी है. झरिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार का कहना है कि पकड़े गये युवक बनियाहीर दस नंबर का रहने वाला है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version