Dhanbad News:बरवाअड्डा कल्याणपुर स्थित संन्यासी बगान दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
Dhanbad News:बरवाअड्डा कल्याणपुर स्थित संन्यासी बगान दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे श्रीरामचरित मानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को साध्वी अमृता भारती ने प्रवचन में कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है. परमात्मा ने मनुष्य के भाग्य में जो लिखा है, उसे कोई नहीं मिटा सकता है, लेकिन जब किसी मनुष्य को संत, महात्मा की शरणागति मिलती है, तो कर्म में लिखा लेख भी मिट जाता है. धनंजयानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को जैसी करनी, वैसी भरणी के आधार पर दुख व सुख मिलता है. मनुष्य ईश्वर के दर्शन सागर में डूबकर तथा सत्संग अपनाकर जीवन में सुख व शांति पा सकता है. प्रवचन के दौरान गायक गोपाल जी, पप्पू, गायिका सरिता भारती की टीम ने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को झुमाया. आयोजन में कल्याणपुर, उदयपुर, बड़ापिछरी समेत आसपास गांवों के ग्रामीण सक्रिय हैं.भगवान की शरण से ही सारे पापों का निवारण : सुरेंद्र हरिदास
राधा कृष्ण सेवा ट्रस्ट एवं श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर की ओर से ऊपर बाजार गोविंदपुर दुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक सुरेंद्र हरिदास ने प्रवचन में कहा कि हमें पापों से बचना चाहिए और पाप होने पर इसका प्रायश्चित करना चाहिए. भगवान की शरण से सारे पापों का निवारण होता है. उन्होंने कहा कि मनुष्य जैसा कर्म करता है, ईश्वर उसी के मुताबिक फल देते हैं. जब संसार मनुष्य को त्याग देता है, तो भगवान उसे अपनी शरण में ले लेते हैं. सभी सनातियों को धर्म की रक्षा करनी चाहिए. हरिदास महाराज ने माता देवहूति व कपिल संवाद का व्याख्यान किया. कथा 31 दिसंबर तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी. सफल बनाने में प्रदीप बंसल, कांता बंसल, संजय अग्रवाल अनिता अग्रवाल, शरद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पवन लोधा, शंकर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शरत दुदानी, निरंजन अग्रवाल, अनूप सरिया, सुनिल सरिया, सुरेश सरिया, प्रदीप अग्रवाल , प्रभु विश्वकर्मा, भूदेव विश्वकर्मा शंभू प्रसाद भगत, प्रदीप साव, धनंजय सिंह, सुरेश भगत, भोला गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, संतोष पाठक, नारायण सेन, गौर दास, संदीप विश्वकर्मा, कैलाश भगत, दीपक पांडेय,अशोक गुप्ता, मोहन बंसल, प्रकाश विश्वकर्मा सक्रिय हैं. 27 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है