Dhanbad News : मैनेजर व अभियंता पर अभद्र व्यवहार का आरोप, मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News : मैनेजर व अभियंता पर अभद्र व्यवहार का आरोप, मजदूरों ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:01 PM

Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना कोलियरी में बीसीकेयू के संयुक्त सचिव मागन बाउरी के साथ कोलियरी मैनेजर संदीप कुमार व अभियंता विकास लाल मीणा द्वारा अभद्र व्यवहार के खिलाफ मंगलवार को मजदूरों ने प्रदर्शन किया. सूचना पाकर विधायक अरूप चटर्जी भी कोलियरी पहुंचे और मैनेजर से वार्ता की. इस दौरान मागन बाउरी ने कहा कि सोमवार को हम लोग 29 नंबर खदान से पानी निकासी को लेकर मैनेजर एवं इंजीनियर से वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान मैनेजर संदीप कुमार एवं इंजीनियर विकास लाल मीणा ने दुर्व्यवहार किया. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि आगे ऐसी घटना नहीं हो, इस पर प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए. प्रबंधन की ओर से जेबीसीसीआइ सदस्य विधायक अरूप चटर्जी से 25 नंबर के लिए एक पंप तथा 31 के लिए एक ट्रांसफॉर्मर व पंप देने की मांग की गयी. मौके पर आगम राम, पापन चटर्जी, तारक रविदास, गणपति चटर्जी, उत्तम कर, डीके घोष, ललन सिंह, मोहम्मद अख्तर अंसारी आदि थे.

मजदूर का आरोप गलत : मैनेजर

वार्ता में मैनेजर संदीप कुमार एवं इंजीनियर विकास लाल मीणा ने कहा कि समय पर खदान जाने के लिए मागन बाउरी को कहा गया था. कुछ शिकायतें भी मिली थीं. डांट-फटकार का आरोप गलत है.

बाइक तेज गति से चलाने से मना किया, तो युवक को कुल्हाड़ी से किया घायल

पंचेत ओपी क्षेत्र की बसंतीमाता न्यू कॉलोनी निवासी उपेंद्रनाथ (28) को मंगलवार को एक युवक से कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. घायल उपेंद्बर नाथ ने बताया कि स्थानीय लोग सरस्वती मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान कॉलोनी का युवक तेजी से बाइक लेकर जा रहा था. इस पर उसे बाइक धीरे चलाने को कहा. कुछ देर बाद युवक सात-आठ युवकों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया. इससे सिर पर चोट लगी है. पतलाबाड़ी मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उपेंद्र नाथ का इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मैथन पुलिस पहुंची.

गाय चोरी करते रंगेहाथ दो युवक पकड़ाये

सिंगड़ा बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम गांव के बगल से गाय चोरी कर ले जाते दो युवकों को खदेड़ कर दबोच लिया, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवकों में से एक ने अपना नाम इमरान खान व दूसरे ने फिरदौस खान बताया. दोनों जोगता थाना क्षेत्र के भदरीचक के रहने वाले हैं. इस संबंध में सिंगड़ा बस्ती निवासी भरत महतो ने पुलिस से शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह के अंदर यहां से 20 गायों की चोरी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version