Dhanbad News:झरिया में राणी सती दादी जी का मंगल पाठ
Dhanbad News: झरिया में छप्पन भोग के साथ राणी सती दादी जी का दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ.
Dhanbad News:झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव रविवार की शाम दादी जी का अलौकिक शृंगार व छप्पन भोग के साथ संपन्न हुआ. फूलों से दादी जी का भव्य शृंगार किया गया. रात 7. 30 बजे छप्पन भोग दादी जी को लगाया गया. पूजन पंडित मुन्ना पांडेय ने कराया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत किया. गायकों ने ‘सारे घर में डंका बाजे मां राणी सती की…, दे दे थोड़ा प्यार दादी जी…,दादी खोल दे दरवाजे म्है झुंझुनु आवनगा… आदि भजनों से भक्तों को बांधे रखा.
राणी सती दादी जी किया गया शृंगार
आरती के पश्चात मंगसीर नवमी महोत्सव का समापन किया गया. इससे पूर्व रविवार की सुबह छह बजे मंगला आरती व पंचधारी भोग, प्रातः आठ बजे बूंदिया भोग तथा 10 बजे दादी जी को खीर पूड़ी का भोग लगाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण झुनझुनवाला, छेदीलाल तुलस्यान, नथमल अग्रवाल, प्रकाश झुनझुनवाला, सत्यनारायण भोजगढिया, अनिल खेमका, नरेश अग्रवाल, अनिल चौधरी, संदीप सांवड़िया, राहुल अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, गोपाल अग्रवाल के अलावा राणी सती महिला समिति के सदस्यों का योगदान रहा.
कतरास में मंगसीर नवमी पर मंगल पाठ
कतरास स्थित राणी सती दादी मंदिर में रविवार को मंगसीर नवमी पर मंगल पाठ का आयोजन किया गया. इसमें 108 सुहागिनों ने हिस्सा लिया. पंडित अजय शर्मा, विजय कुमार पांडेय, श्रीनिवास ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया. यजमान में डॉ बीएन चौधरी सपत्नीक थे. ज्योत पूजन संजय लोयलका, छप्पन भोग नितेश जोशी ने किया. दादी जी को छप्पन भोग, बुंदिया, पेड़ा, फल, मेवा भोग लगाया गया. झरिया के भजन गायक पंकज सांवरिया ने मंगल पाठ किया. दादी जी की महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया. मौके पर राजेश केडिया, सुनील कुमार चौधरी, सुरेश कुमार शर्मा, मणी शर्मा, रीतिक केडिया, आदित्य धानुका, दीपक संघई, पीयूष खंडेलवाल, करण केडिया आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है