20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: कोयलांचल में अकीदत के साथ मनी शब-ए- बरात, पढ़ी गयी फातिहा

Dhanbad News: कोयलांचल में गुरुवार को अकीदत के साथ शब-ए-बरात मनायी गयी. देर रात तक जहां मजारों, कब्रिस्तानों में फातिहा पढ़ी गयी.

Dhanbad News: कोयलांचल में गुरुवार को अकीदत के साथ शब-ए-बरात मनायी गयी. देर रात तक जहां मजारों, कब्रिस्तानों में फातिहा पढ़ी गयी.

Dhanbad News: कोयलांचल में गुरुवार को शब-ए-बरात अकीदत व एहतराम के साथ मनायी गयी. देर रात तक जहां मजार, कब्रिस्तानों पर फातिहा पढ़ने का दौर चलता रहा, तो वहीं मस्जिद व घरों में कुरआन की तिलावत व इबादत होती रही. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 15वीं शाबान की रात मजहब ए इस्लाम की अहम रातों में शुमार है. उलेमा-ए-कराम इस रात के इबादत की बड़ी अहमियत बताते हैं. रमजान से ठीक एक पखवारा पहले मनाये जाने वाले शब ए बरात के साथ ही इबादतों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है.

मुस्लिम बाहुल मुहल्लों में रही धूम

कोयलांचल के मुस्लिम बहुल मोहल्लों में इसकी धूम रही. घरों में महिलाएं जहां हलुआ वगैरह बनाने में जुटी रहीं, वहीं बच्चों में घरों व मस्जिदों की सजावट को लेकर उत्साह देखा गया. वासेपुर, आज़ाद नगर, पांडरपाला, शमशेर नगर, रहमतगंज, टिकिया पाड़ा, मनईटांड़, गजुआटांड़, नया बाजार, गद्दी मोहल्ला, कबाडी पट्टी स्थित मस्जिदों की विशेष तौर पर सजावट की गई. रात भर लोग इबादत में मशगूल दिखे. स्टेशन के करीब स्थित मज़ार पर रात भर अकीदतमंदों की भीड़ जमी रही. शब-ए-बारात में अल्लाह के बंदे रात भर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं और उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें