मनोज आठवीं बार अध्यक्ष, उत्तम दुबारा बने महासचिव
धनबाद क्रिकेट संघ के चुनाव में मनोज कुमार आठवीं बार अध्यक्ष बने हैं. जबकि उत्तम विश्वास फिर से डीसीए के महासचिव चुन लिए गए हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष समेत सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध रहे.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद क्रिकेट संघ में मनोज कुमार आठवीं बार अध्यक्ष बने हैं. जबकि उत्तम विश्वास फिर से डीसीए के महासचिव चुन लिए गए हैं. 2024-27 कार्यकाल के लिए पहले ही अध्यक्ष से लेकर अन्य पदों पर खड़े उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गये थे. रविवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में सिर्फ महासचिव पद के लिए मतदान हुआ. इसमें उत्तम विश्वास ने जीत दर्ज की. चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह व अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा ने परिणाम की घोषणा की. ज्ञात हो कि एसए रहमान ने दो दिन पूर्व ही चुनाव से हटने की घोषणा की थी. संघ के आजीवन सदस्य निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, वाइएन नरूला और राजीव रंजन सिंह ने चुने गये पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया.नवनिर्वाचित पदाधिकारी :
अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, शांतनु चौधरी, संजीव कुमार झा, रविजीत सिंह डांग और जावेद खान, महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा व बीएच खान, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी के अलावा एक्जीक्यूटिव मेंबर में द्वारिका प्रसाद तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, डा. राजशेखर सिंह, संजीव राणा, सुनील कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार पांडेय, दिवेन तिवारी, वेणु गोपाल एमपी, संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार (स्कूल प्रतिनिधि) बने.सभी पदाधिकारियों को दी बधाई :
जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद क्रिकेट संघ के सदस्यों ने एक बार फिर एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. संगठन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं होता. परिणाम सामने है. डीसीए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं.एसए रहमान ने दो दिन पहले चुनाव मैदान से हटने का किया था एलान :
धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) महासचिव पद के लिए खड़े एसए रहमान ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए 16 अगस्त को ही चुनाव मैदान से हटने की घोषणा की थी. कहा था कि वर्तमान परिपेक्ष्य में निष्पक्ष चुनाव की संभावना नहीं है. इसलिए खुद को चुनाव मैदान से रिटायर्ड होने की घोषणा की थी. कहा था कि किसी से वोट नहीं मांगेंगे. आज डीसीए की आमसभा में शामिल हुए. लेकिन, खुद भी मतदान नहीं किया. जबकि बैलेट पेपर पर उनका नाम था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है