dhanbad news : रसोई गैस की मैन्युअल बुकिंग बंद, रजिस्टर्ड मोबाइल से होगी बुकिंग

घरेलू गैस सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने को लेकर इंडियन ऑयल समेत तीनों पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीलर द्वारा की जा रही मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. अब रजिस्टर्ड मोबाइल से होगी बुकिंग हाेगी और ओटीपी दिखाने पर ही गैस की डिलीवरी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:53 AM
an image

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

घरेलू गैस सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने को लेकर इंडियन ऑयल समेत तीनों पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीलर द्वारा की जा रही मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. अब उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से ही बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के दौरान उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आने वाला ओटीपी दिखाने पर ही डिलीवरी मैन आपको गैस की डिलीवरी देगा. इसके साथ ग्राहकों के ईकेवाइसी की प्रक्रिया भी चल रही है. एचपीसीएल के आइटी अधिकारी मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इधर, साईं देव एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के प्रोपराइटर चंदन कुमार ने एलपीजी के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बुकिंग करने के बाद मैसेज में आने वाला ओटीपी डिलीवरी मैन को दें ताकि डिलीवरी करने में आसानी हो सके. ओटीपी बताने पर ही रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा. अगर किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वह एप के जरिए अपना नंबर अपडेट करा सकते हैं. यह एप डिलीवरी ब्वाय के पास भी रहता है. नंबर अपडेट कराने के बाद कोड जनरेट हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version