BJP : कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने को ले हुई बैठक से दूर रहे कई प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला के पदाधिकारी

बोले विधायक राज सिन्हा : लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव हुई

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 2:34 AM

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि लोकसभा में की ऐतिहासिक जीत निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव हो पाया है. पार्टी ने आपके सम्मान का निर्णय लिया है. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए आपकी अहम भूमिका होने वाली है. पिछले चुनाव का अनुभव का उपयोग कर इस चुनाव में और बेहतर कैसे करें और अपने बूथ को ट्रिपल ए श्रेणी में ले जाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है. श्री सिन्हा ने यह बातें सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संकल्प एवं सम्मान समारोह को लेकर आहूत बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा ने किया. बैठक में कार्यक्रम के सह प्रभारी रामदेव महतो, रविंद्र सिन्हा, महेंद्र शर्मा, कन्हैया पांडे, अमलेश सिंह, अनिल सिन्हा, राजकुमार मंडल, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, आनंद खंडेलवाल, सुमन सिंह, शिवेंद्र सिंह विकास मिश्रा, नीरज सिन्हा, शीशम राउत, दीपक झा, उमेश सिंह, राजाराम दत्ता, रिंकू सिन्हा, टुला सिंह, विजेंद्र शर्मा, बबलू सिंह, रंजय सिंह, सनी रवानी, राकेश चंद्रवंशी सहित कई नेता मौजूद थे.

नेताओं का आरोप : कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश

भाजपा कार्यालय में आहूत बैठक में धनबाद विस क्षेत्र में निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रमेश राही, प्रियंका पाल तथा महानगर के जिला महामंत्री नितिन भट्ट, उपाध्यक्ष संजय झा, उमेश यादव सहित कई नेता नहीं गये. कुछ ने कहा कि सूचना नहीं दी गयी थी. वहीं संजय झा एवं उमेश यादव ने कहा कि उन दोनों को महानगर स्तर पर कार्यक्रम का प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाया गया था. लेकिन, बिना उन लोगों की जानकारी के ही विस स्तरीय कमेटी बना दी गयी. इससे आहत हो कर बैठक में नहीं गये. कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश हो रही है. दूसरी तरफ, महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला पदाधिकारियों को बैठक की सूचना दी गयी थी. ऐसे नेता बैठक में क्यों नहीं आये. इसकी जानकारी वही लोग दे सकते हैं. जहां तक संजय झा एवं उमेश यादव को कार्यक्रम का प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाने की बात है तो इसकी मौखिक घोषणा जरूर हुई थी. लेकिन, प्रदेश से अनुमति नहीं मिलने के कारण इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version