Loading election data...

धनबाद से भाजपा से टिकट के कई दावेदारों कर रहे हैं जोर आजमाइश, दिल्ली में डाला डेरा

सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को अपनी सूची सौंप दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2024 6:21 AM

धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा. इसका जवाब छह मार्च की रात तक मिल सकता है. बुधवार को नयी दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक है. इसमें झारखंड के बचे हुए दोनों सीटों धनबाद व चतरा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.सोमवार को भाजपा के टिकट के दावेदारों व उनके समर्थकों की गतिविधियां तेज रही. कोई रांची, तो कोई दिल्ली में डेरा डाले हुए है. सोशल मीडिया पर भी दिन भर दावेदारों के समर्थन में पोस्ट आते रहे. तस्वीरें वायरल की जाती रहीं. सभी दावेदार अपने-अपने पक्ष में वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे. उन्हें अपने पक्ष में बन रहे समीकरण बता रहे हैं. देर रात तक मिलने-जुलने का दौर जारी रहा. इधर सांसद पशुपति नाथ सिंह सोमवार को भी धनबाद में ही जमे रहे. यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. अपने समर्थकों के साथ सलाह-मशविरा करते रहे. धनबाद के विधायक राज सिन्हा सोमवार को दिल्ली पहुंचे. पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल भी देर शाम दिल्ली पहुंचे. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने भी आज दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की. भाजपा युवा नेता अमरेश सिंह भी आज दिन भर दिल्ली में लॉबिंग करते रहे. बाघमारा के विधायक ढुलू महतो आज देर शाम रांची पहुंचे. वहां भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात की. भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह भी आज पार्टी के कई नेताओं से मिले.

प्रदेश नेतृत्व ने सौंप दी है सूची

सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को अपनी सूची सौंप दी है. तीनों से तीन-तीन नाम मांगे गये थे.

90 फीसदी से ज्यादा रही लोकसभा सत्र में उपस्थिति : पशुपति

सांसदि पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि सांसद के रूप में पिछले 15 वर्षों के दौरान पूरी तरह सक्रिय रहे. वर्तमान कार्यकाल में भी संसद के विभिन्न सत्रों में 90 फीसदी से अधिक उपस्थिति रही. बीच में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ दिनों तक सत्र में भाग नहीं ले पाये. सांसद के रूप में सक्रियता में कोई कमी नहीं रही. 24 घंटे जनता के बीच रहे. पार्टी ने जो भी दायित्व दिया. उसे बखूबी निभाया. आगे भी जो निर्देश मिलेगा. उसे पूरा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version