14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक आयोजनों में मांसाहार बंदी को सख्ती से लागू करेगा राजपूत समाज

बालूडीह में धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज की बैठक में कई निर्णय

बालूडीह में धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज की बैठक में कई निर्णय

बाघमारा.

धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज की बैठक केंद्रीय कार्यालय बालूडीह में शुक्रवार को केंद्रीय अध्यक्ष जन्मेजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दौरान कुछ लोगों द्वारा हाल के दिनों में शादी व श्राद्ध जैसे सामूहिक आयोजन में बंद मांसाहार प्रथा को चालू किये जाने पर दुख जताया गया. इसे सामाजिक नियमों की अवहेलना बतायी गयी. ऐसा करने वालों पर सख्ती बरतने का फैसला किया गया. बैठक में जन्मेजय सिंह ने कहा कि इसके लिए ग्रामीण व जोनल कमेटी को आगे आना होगा. समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी या सदस्य इस मुद्दे को लेकर लिखित शिकायत संग्रह करें. उसके बाद ठोस निर्णय लिया जायेगा. कहा कि मेहमानों का स्वागत मांसाहार से ही हो सकता है, ऐसी बात नहीं है. मौके पर रामचरित सिंह, भीम सिंह, सिरीश सिंह, सूर्य नारायण सिंह, सियाराम सिंह, रामसुरेश सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह, अंबिका सिंह, रघुनाथ सिंह, दुर्गा सिंह, धरनी सिंह, उमेश सिंह, नागेश्वर सिंह, निमाई चंद्र राय, गौतम सिंह, राम बिलास सिंह, रंजीत सिंह, शैलेंदर सिंह अनिल सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें