Loading election data...

dhanbadnews: मास्टर ट्रेनर समेत कई ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया

विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण 20 नवंबर 2024 के लिए मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए मंगलवार 12 नवंबर से 17 नवंबर तक, पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा शुरू की गयी. मतदान करने का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 2:26 AM

धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण 20 नवंबर 2024 के लिए मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए मंगलवार 12 नवंबर से 17 नवंबर तक, पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा शुरू की गयी. मंगलवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय में बने फैसिलिटेशन सेंटर में मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा समेत चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कई कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं समाहरणालय के फैसिलिटेशन सेंटर में आइटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सुशांत कुमार, बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल, एसएमपीओ विनीता कुमारी समेत अन्य ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान करने का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. इसके लिए समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, गुरु नानक कॉलेज भुदा, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप तीन, रेलवे पुलिस लाइन तथा सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं. जहां 12 से 17 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव कार्य में लगे चालक, उपचालक एवं परिवहन कोषांग के कर्मियों के लिए 16, 17 एवं 18 नवंबर को गोल्फ ग्राउंड में फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जायेगा. वहीं छुटे हुए चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के लिए 19 नवंबर को धनबाद पॉलिटेक्निक, कृषि बाजार एवं निरसा पॉलिटेक्निक में फैसिलिटेशन सेंटर मौजूद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version