कई पार्टी के नेताओं ने जीटी रोड तो किसी ने शहर में कराया बंद
रणधीर वर्मा चौक पर किया प्रदर्शन
वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद में बंद का असर देखने को मिला. इस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन की अध्यक्षता एवं जिला सचिव मन्नू आलम के संचालन में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में जगह-जगह बंद कराया. झामुमो समिति के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, अलाउद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, समीर रवानी, रतिलाल टुडू, मंटू कुमार चौहान, फरीद मल्लिक, रामू मंडल, इम्तियाज अंसारी, कारू यादव, रहमत अंसारी, मो शमीउर्रहमान, मंसूर अंसारी, सद्दाम अंसारी, पवन मांझी, राकेश मसीह, अताउर रहमान, बद्री विशाल हजारी, राज हांसदा, इस्तियाक अंसारी आदि मौजूद थे.आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन :
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भी बंद को अपना समर्थन दिया. भारत बंद को दौरान नव युवकों के साथ जुलूस की शक्ल में रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और करीब दो बजे तक रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संयोजक दिलीप राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.झामुमो व टीएमसी ने कराया बंद :
बिरसा मुंडा चौक बैंक मोड़ में झामुमो महानगर समिति धनबाद के प्रवक्ता आकाश रवानी एवं टीएमसी के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार खान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक महानगर के सचिव सरदार बॉबी छाबड़ा, मोइन अंसारी, अवध बिहारी, बिट्टू यादव, कृष्ण यादव, जियाउल हक अंसारी, अमरेश रविदास, सुरेंद्र कुंभकार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है