सौंदर्यीकरण के नाम पर राजा तालाब काटने से छिना कई लोगों का रोजगार
तालाब में मछली पालन करते थे ग्रामीण, लोगों को न्यायालय के आदेश का इंतजार
वरीय संवाददाता, धनबाद,
सरायढेला के ओजोन गैलेरिया के पीछे स्थित राजा तालाब को सौंदर्यीकरण के नाम पर काट देने से कई लोगों का रोजगार छिन गया है. पहले हर साल नगर निगम की ओर से मछली पालन के लिए इस तालाब की बंदोबस्ती की जाती थी. आसपास के गांव के कई लोगों मिलकर बंदोबस्ती में शामिल होते थे और मछली पान करते थे. तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ने के बाद से सभी का रोजगार छिन गया है. बता दें कि वर्ष 2023 में 40,300 रुपये में अंतिम बार इस तालाब की बंदोबस्ती हुई थी. स्थानीय लोगों के समूह ने मछली पालन का टेंडर लिया था. बता दें कि नगर निगम ने जून-2023 में दो करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से 6.67 एकड़ में फैले राजा तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया. दिसंबर महीने से काम शुरू किया गया. संवेदक ने तालाब का पानी निकालकर अंदर से मिट्टी की कटाई भी शुरू कर दी थी. हाइकोर्ट की रोक के बाद अब नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना लटक गयी. मामले में स्थानीय लोगों को अब न्यायालय के आदेश का इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है