आंधी-बारिश में कई पोल टूटे, तारों पर पेड़ों की डाल गिरने से घंटों बिजली गुल
अधिकारियों ने शुक्रवार को प्रभावित इलाकों में बिजली बहाल करने का किया दावा
वरीय संवाददाता, धनबाद,
शहर में गुरुवार को तेज आंधी -बारिश से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली के पोल टूट गये. वहीं 30 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ के डाली टूट कर गिर गये. इसके अलावा डीवीसी के अलग-अलग ग्रिड की ट्रांसमिशन लाइन में भी खराबी आने से पूरे शहर में देर शाम तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. हालांकि, अलग-अलग जगहों पर आयी खराबी को दूर कर देर रात तक बिजली बहाल कर दी गयी. कुछ ऐसे इलाके भी हैं, जहां खराबी गुरुवार रात को दूर नहीं की जा सकी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने इन इलाकों में शुक्रवार को बिजली बहाल करने का दावा किया है.इन जगहों पर बिजली के तार पर गिरी पेड़ की डाल :
एलसी रोड, हाउसिंग कॉलोनी, गोल बिल्डिंग, बलियापुर रोड, हीरक, सरायढेला, धैया, बरमसिया, भूदा, दामोदरपुर, सुगियाडीह, कुसुम विहार, लिपिडीह, कोलाकुसमा समेत 30 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ों की डाल टूटकर गिर गयी. देर रात तक तार पर से पेड़ की डाल हटाने का काम जारी रहा.एलसी रोड, जोड़ाफाटक समेत कई इलाकों में टूटे पोल: जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि आंधी-बारिश से कुसुम विहार कॉलोनी, जोड़ाफाटक रोड, पुटकी, रंगनीभीठा, दामोदरपुर समेत अन्य जगहों पर बिजली के खंभे टूट गये. बारिश थमने पर क्षतिग्रस्त पोल को बदलने का काम शुरू हुआ. ऐसे में इन इलाकों में देर रात तक बिजली ठप रही.
इन इलाकों में लोकल फॉल्ट से बाधित रही बिजली :
शहर के लिपिडीह काली मंदिर रोड, कुसुम विहार, हंस विहार के पीछे का इलाका, प्रेम नगर, माडा कॉलोनी, नावाडीह पाल नगर, वासेपुर, नया बाजार, बैंक मोड़, मनईटांड़, लोहार कुल्ही आदि इलाकों में गुरुवार को लोकल फॉल्ट आने की शिकायतें जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है