रवींद्र जयंती पर शहर में होंगे कई कार्यक्रम

दुर्गा मंदिर मैदान में रवींद्र गीत, जगजीवन नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:55 AM

धनबाद.

कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती आठ मई को है. उनकी जयंती को लेकर विभिन्न संस्थाओं की ओर से तैयारी की जा रही है. दुर्गा मंदिर रीलिजियस एंड चैरेटेबल ट्रस्ट द्वारा दुर्गा मंदिर मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. ट्रस्ट के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने बताया कि उस दिन सुबह साढ़े सात बजे दुर्गा मंदिर मैदान में कवि गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. उसके बाद रवींद्र संगीत व गीत का कार्यक्रम होगा. वहीं बंगाली कल्याण समिति की ओर से जगजीवन नगर में शाम साढ़े सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस दौरान रवींद्र संगीत, नृत्य व लघु नाटिका का मंचन होगा. वहीं बंगाली वेलफेयर सोसायटी की ओर से 11 मई को कवि गुरु की जयंती मनायी जायेगी. इस दिन डीजीएमएस क्लब में शाम सात बजे रवींद्र संगीत, नृत्य, नाटिका प्रस्तुत की जायेगी. वहीं भावना आर्ट स्कूल मनईटांड़ द्वारा 19 मई को सीट एंड ड्रा व डांस कंपीटीशन आयोजित किया जायेगा. स्कूल के निदेशक श्यामल सेन ने बताया कि सेन किड्स स्कूल मनईटांड़ में शाम को कार्यक्रम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version