क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों को चिह्नित कर, करें कार्रवाई : एसएसपी
लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी ने की समीक्षा बैठक
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 12:56 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. इसमें आसन्न चुनाव को लेकर क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों के निर्धारण को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिये गये. एसएसपी ने ऐसे बूथों कों चिह्नित कर काम में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा बूथों के चिह्नांकन के तय मानकों के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया.
कम मतदान वाले बूथों पर चलायें जागरूकता अभियान :
बैठक के दौरान एसएसपी ने विगत चुनाव में विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिह्नित कर उन बूथों पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वैसे बूथों के चिह्नांकन कार्यों में सभी संबंधित पदाधिकारियों को गंभीरता पूर्वक काम करने की बात कही. इसके अलावा चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन की व्यवस्था को दुरुस्त करने, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने आदि के निर्देश दिये. उन्होंने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर अभियान चलाते हुए इंटर स्टेट चेकपोस्ट व डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर मुस्तैदी से काम करने को कहा गया. समीक्षा बैठक में एसएसपी के अलावा सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी समेत जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे.