ई-नाम की बदौलत धनबाद बाजार समिति को लघु फिल्म में मिली जगह

डीडी किसान चैनल दिल्ली की टीम ने लघु फिल्म की शूटिंग

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:19 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

इ-नाम में बेहतर कार्य की बदौलत धनबाद बाजार समिति को ख्याति मिली है. सोमवार को डीडी किसान चैनल दिल्ली की टीम ने यहां लघु फिल्म की शूटिंग की. इस लघु फिल्म में देशभर में बाजार समितियों के किसानों के बेहतर कार्य को दिखाया जायेगा. इस फिल्म को बनाने के लिए देशभर के 1361 बाजार समितियों में आठ का चयन किया गया. इसमें धनबाद भी शामिल है.

डीडी किसान चैनल पर प्रसारित होगी लघु फिल्म :

सरकार की इ-नाम योजना के प्रति ज्यादा से ज्यादा किसानों का रुझान बढ़ाने को लेकर कृषि व किसान कल्याण विभाग भारत सरकार की ओर से लघु फिल्म बनायी जा रही है. इसे डीडी किसान चैनल पर प्रसारित होगा. धनबाद बाजार समिति को इ-नाम अंतरराज्यीय व्यापार एफपीओ ट्रेड व डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में किये गये महत्वपूर्ण कार्य के लिए चुना गया है. डीडी किसान की टीम ने जम्मू-काश्मीर से केशर का इ-नाम से ट्रेड करनेवाले व्यापारी गौरव गर्ग, सेव का इंटरस्टेट ट्रेड करनेवाले रिंकू सिंह के साथ धनबाद के किसान समूह निरसा नुपुर प्रोड्यूसर कंपनी व हजारीबाग के नाजी उर्वर प्रोड्यूसर कंपनी, चुलू वाडी प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों की सफलता की कहानियों व उनको प्राप्त पुरस्कारों को फिल्माया है. मतगणना के बाद डीडी किसान चैनल से इस लघु फिल्म को प्रसारित किया जायेगा.

कोट

पूरे देश की 1361 बाजार समितियों में धनबाद का चयन होना बड़ी बात है. इ-नाम धनबाद से 24000 किसान, आठ किसान समूह, व 190 व्यापारी पंजीकृत हैं. जम्मू-काश्मीर से फलों के इंटरस्टेट ट्रेड व डिजिटल पेमेंट में देशभर में नंबर वन है. देशभर के आठ राज्य आंध्र प्रदेश, जम्मू-काश्मीर, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल के एक-एक बाजार समिति का चयन किया गया है.

राकेश कुमार सिंह,

सचिव बाजार समिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version