DHANBAD NEWS : बाजार समिति के 39 दुकानों व गोदामों को तीन दिनों में खाली करने को नोटिस
विधानसभा चुनाव को लेकर कृषि बाजार समिति प्रशासन ने प्रांगण के आठ गोदामों व 31 दुकानों को तीन दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस दिया है. इधर बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स महापर्व छठ के बाद मेगा स्पोटर्स में सामान शिफ्ट कराने की मांग करेगा.
धनबाद.
विधानसभा चुनाव को लेकर कृषि बाजार समिति प्रशासन ने प्रांगण के आठ गोदामों व 31 दुकानों को तीन दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस दिया है. गोदाम में आइटीसी, अडाणी, हाथी सरसो तेल, चावल-गेहूं व कॉस्मेटिक का सीएनएफ है. बाजार समिति सचिव विपुल कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बाजार समिति में स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र बनाया जाना है. शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से गोदाम व दुकान खाली करने का दिशा-निर्देश आया है. इस बाबत लोकसभा में जितने गोदाम व दुकान लिये गये थे. उन सभी को तीन दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस भेजा गया है. दुकान व गोदाम खाली होने के बाद स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र के लिए काम शुरू किया जायेगा.आज डीसी से मिलेगा बाजार समिति चेंबर :
बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त से मिलेगा. महापर्व छठ तक दुकान व गोदाम में कारोबार करने देने की मांग करेगा. साथ ही मेगा स्पोटर्स में गोदाम का माल रखने देने की अनुमति की मांग करेगा. बाजार समिति चेंबर सचिव गौरव गर्ग ने बताया कि विधानसभा चुनाव में चेंबर हर तरह का सहयोग करेगा. कारोबार प्रभावित न हो इस पर भी प्रशासन को पहल करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है