dhanbad news: 28 रुपये किलो आलू बेचेगी बाजार समिति, आज सें खुलेंगे सुविधा केंद्र

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू पर रोक लगाये जाने को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने गंभीरता से लिया है. पर्षद ने आम जनता को सस्ता आलू उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:00 AM
an image

धनबाद.

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू पर रोक लगाये जाने को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने गंभीरता से लिया है. आम जनता को सस्ता आलू उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सोमवार को बाजार समिति सचिव बिपुल कुमार सिंह ने आलू के होलसेल कारोबारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी व्यापारियों को नो लॉस नो प्रोफिट पर सुविधा केंद्र खोलने और एक व्यक्ति को अधिकतम पांच किलो आलू बेचने का निर्देश दिया. बाजार समिति सचिव बिपुल कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय बाजार में आलू की समस्या न हो इसे लेकर झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के निर्देश पर आज बैठक बुलायी गयी थी. पुराना बाजार, झरिया, गोविंदपुर एवं सरायढेला, स्टील गेट के होलसेल व्यवसायियों के साथ बैठक कर उन्हें थोक भाव पर ही खुदरा बिक्री करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जग बालक प्रसाद, ब्रजकिशोर गुप्ता, अमरजीत कुमार साव, उपेंद्र प्रसाद, हीरा साथ, रवि कुमार साव, सुनील कुमार साव, विश्वनाथ साव, अजय साव, मो रिजवान, विकास कंधवे एवं जितेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे.

बाजार समिति में दो सुविधा केंद्र खुले

बाजार समिति में दो सुविधा केंद्र खोले गये हैं. सचिव बिपुल कुमार सिंह ने दीपक कुमार साव (रवि कुमार साव) के प्रतिष्ठान सं0-3 एन एवं सागरमल साव, दुकान सं0-एसएस-41 के प्रतिष्ठान स्थल पर सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. यहां प्रति व्यक्ति अधिकतम पांच किलो आलू आपूर्ति करने का निर्देश दिया. उपभोक्ताओं को थोक भाव 28.00 रुपये प्रति किलो की दर से आलू मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version