कापासाड़ा गांव का मामला, बागसुमा की बेटी थी सरस्वती
निरसा.
निरसा थाना क्षेत्र के कापासाड़ा निवासी विवाहिता सरस्वती गोराईं (23) ने सोमवार की सुबह पांच अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतका की मां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बागसुमा निवासी छाया वाला गोराईं ने शिकायत निरसा पुलिस से की है. सूचना पाकर काफी संख्या में मृतक के परिजन, पंचायत प्रतिनिधि निरसा थाना पहुंचे हुए थे. शिकायत में कहा है कि उनकी पुत्री को उसके ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित करते थे. कई बार थाना एवं पंचायती के माध्यम से बैठक हुई. दामाद पिंटू गोराईं एवं उसकी मां आनी देवी ने सरस्वती को गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी है. साक्ष्य छिपाने के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है