Dhanbad News : हरिहरपुर थाना के बरवाडीह खरियो निवासी पुरन महतो की पत्नी राखी कुमारी ने बुधवार को सरायढेला थाना के पुलिस पदाधिकारी को अपना बयान दर्ज कराया. उसने पति पुरन महतो, जेठ मदन महतो, देवर घुरन महतो पर दहेज के लिए मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
मायके से एक लाख रुपये लाने के लिए करते हैं प्रताड़ित :
जेपी अस्पताल में इलाजरत राखी ने बताया कि सात नवंबर की शाम वह घर में थी. उसका सात साल का बेटा बाहर खेल रहा था. तभी पति, देवर व जेठ ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए मायके से एक लाख रुपये लाने को कहा, अन्यथा जान मारने की धमकी दी. इसका विरोध करने पर सास, जेठ और देवर ने उसे पकड़ लिया और पति ने उसका मुंह खोलकर जहर पिला दिया. जब वह चिल्लाने लगी तो सभी ने उसका मुंह बंद कर उसे घर के पीछे कुएं में फेंक दिया. शोर सुन गांव के लोग जुटे और उसे कुएं से निकाला. ग्रामीणों के दबाव पर उसके पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और भाग गया. जानकारी मिलने पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के साबलपुर निवासी उसके मायके के लोग अस्पताल पहुंचे. उनलोगों ने उसके पति को फोन किया पर वह नहीं आये और उसका बच्चा भी रख लिया है.नशे में युवक ने दुकान का सामान फेंका, जमकर पिटाई
धनबाद. सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर हीरक रोड स्थित शराब दुकान के सामने एक युवक ने शराब पी और उसके बाद उसके सामने की एक दुकान का सामान फेंक दिया. इसके बाद दुकानदार उग्र हो गया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. उसे कपड़ा खोल कर बीच सड़क पर मारा. इस बीच सरायढेला थाना की पुलिस पहुंची और युवक को बचाया. युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है