Dhanbad News : गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी गुरुपर्व मना
मुख्य दीवान सजाया गया था. वहीं पंजाब से आये रागी जत्था भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने सबद गायन किया. प्रचारक भाई सरबजीत सिंह धुंधा ने कथा के माध्यम से गुरमत विचारों से संगत को निहाल किया.
गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 349वां शहीदी गुरुपर्व रविवार को जोड़ाफाटक रोड स्थित गुरुनानकपुरा में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. सात दिसंबर से शुरू हुए आयोजन का समापन रविवार को हुआ. मौके पर मुख्य दीवान सजाया गया था. वहीं पंजाब से आये रागी जत्था भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने सबद गायन किया. प्रचारक भाई सरबजीत सिंह धुंधा ने कथा के माध्यम से गुरमत विचारों से संगत को निहाल किया. सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया. दोपहर में लंगर का आयोजन हुआ. शाम 6.30 बजे से फिर से कार्यक्रम शुरू हुआ. 7.30 बजे से रागी भाई बलदेव सिंह ने गायन किया. वहीं रात 8.30 बजे से प्रचारक भाई सरबजीत सिंह जी ने श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी जीवन और उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर प्रमुख रूप से गुरुद्वारा प्रधान रवींद्र सिंह, सचिव सरदार, हरजीत सिंह, सरदार सतपाल सिंह, हरभजन सिंह, प्रीतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है