कलश यात्रा के साथ आसनबनी में मारुति नंदन महायज्ञ शुरू

सुदेश सिंह का भक्ति जागरण आज

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:23 AM

गोविंदपुर.

आसनबनी स्थित हनुमान मंदिर में श्री श्री 108 हनुमत तृतीय वार्षिक महोत्सव सह मारुति नंदन महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने आसनबनी, खिलकनाली, रंगडीह आदि गांवों का भ्रमण किया और खुदिया नदी से जल उठाया. इस दौरान भजनों व धार्मिक जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. कलश शोभायात्रा के बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं संध्या आरती हुई. शुक्रवार को वेदी पूजन, संध्या आरती एवं रात में सुदेश सिंह का भक्ति जागरण होगा. शनिवार को वेदी पूजन, संध्या आरती एवं रात में पीयू आचार्य का पाला कीर्तन तथा रविवार को वेदी पूजन, महा आरती, झांकी एवं शंकर ठाकुर द्वारा जागरण प्रस्तुत किया जाएगा. सोमवार को वेदी पूजन के बाद पूर्णाहुति एवं कलश विसर्जन होगा. कलश यात्रा में सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, आयोजन अध्यक्ष अशोक मंडल, सचिव प्रकाश मंडल, कोषाध्यक्ष सागर भंडारी, तपन मंडल, संदीप मंडल, प्रदीप मंडल, मदन मंडल, लालमोहन मंडल, निमाई मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version