Dhanbad News:चिरकुंडा स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार शाम को धनबाद, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, बराकर, कुमारधुबी व चिरकुंडा के मारवाड़ी समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई. संचालन रवि गाडयान ने किया. बैठक में 29 नवंबर की रात में मारवाड़ी समाज के युवकों के साथ मारपीट की कड़ी निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मारवाड़ी समाज में आक्रोश बढ़ रहा है. स्थानीय पुलिस प्रशासन से अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से मिलने तथा समाज को एकजुट करने पर बल दिया गया.
इनकी रही उपस्थिति
धनबाद से पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, चेंबर के लोकेश अग्रवाल, संजय गोयल, राजेश रिटोलिया, राकेश हेलीवाल, अनिल खेमका, सुरेश पौद्दार, गोविंदपुर से मायुमं के प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, बलियापुर से कुलदीप अग्रवाल, निरसा से किशन जिंदल, अजय अग्रवाल, विक्की गोयल, गोपाल अग्रवाल, रवि पोद्दार, निखिल गोयल, बराकर से शंकर शर्मा, अनूप सिंघानिया, संजय मशरका, चिरकुंडा से कृष्णलाल रुंगटा, निलय गाडयान, बजरंग जालान, निरंजन अग्रवाल, प्रदीप खरकिया, राजू जिंदल, श्यामा गाडिया, पवन गाडयान, अनिल शर्मा, प्रणव गाडयान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है